Dear Sir aap ka ye Blogs muze bahut hi accha laga or ha me bhi aise hi घर बैठे पैसा कमाएं (Online Scam-Part ) me fhas raha tha lekin sahi samay par aap ki Post padhi me chahta hu ki har wo insan aisi dhoke baji se bache kyu ki mehnat ki kamai jab aise jati he to bahut taklif hoti he please is ke liye kuch kare ki ye ho hi naThanks & Regards
ARUN LAWARE
मुझे अरुण जी ने ये comment मेरी एक post – घर बैठे पैसा कमाएं (Online Scam-Part I) पर भेजी है। अरुण जी मैं इस सराहना के लिए आपको धन्यवाद् देता हूँ। मेरा blog पढने वाले सभी पाठकों को मैं होसला-अफजाई करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूँ। मेरे Fraud Alert section के तहत post किये गए लेखों को पढ़कर कोई एक भी fraud का शिकार होने से बच जाता है तो मेरा लिखना सफल हो गया।
मेरा अपने blog पर ये section बनाने का मकसद यही है कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अलग-अलग तरीकों से हो रहे fraud के बारे में जानकारी पहुंचा सकूँ। जिससे लोग पहले से aware हो जाएँ और किसी scam का शिकार होने से बच जाएँ।
अरुण जी ने अपने comment में लिखा है कि कुछ ऐसा किया जाना चाहिए जिससे ये सब हो ही ना।
दोस्तों ये करना थोडा मुश्किल जरूर हो सकता है पर नामुमकिन बिलकुल नहीं। Fraud कर पैसा कमाने वाले लोग पहले भी मौजूद थे, आज भी है और आगे भी रहेंगे। बल्कि मैं ये कहूँगा इन लोगों का प्रतिशत और बढेगा क्योंकि आजकल लोग बिना मेहनत किये आराम से बैठे-बैठे पैसा कमाने की नियत ही ज्यादा रखते हैं।
तो फिर ऐसे लोगों से बचने के लिए क्या करें ?????
हमें उनके दुष्प्रचार का जवाब अपने प्रचार से देना होगा। हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये बात पहुंचानी होगी कि कैसे कुछ लोग आपको बेवकूफ बनाकर अपनी जेबें गरम कर रहें है। हमें उन्हें सचेत करना होगा जिससे कहीं वो ऐसे scammers के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई को गवां ना दें।
तो आखिर हम प्रचार कैसे करें ?????
पहला आसान तरीका – मेरे द्वारा लिखे गए posts को अपने facebook, twitter, google+ या दूसरी social sites के pages पर share करें और इसे आगे भी share करने के लिए कहें।
दूसरा तरीका – कम से कम अपने 10 जानने वालों से इसकी चर्चा कर उन्हें online तरीकों से हो रहे frauds के बारे में जानकारी दें और उन्हें भी इस जानकारी को आगे share करने के लिए कहें।
तीसरा तरीका – अगर कभी आप इस तरह के किसी भी fraud का शिकार हुए हैं तो उसकी internet पर जितनी भी complaint forum हैं वहां जरूर शिकायत करें। इससे आपका पैसा तो नहीं आएगा लेकिन दूसरे बहुत सारे लोग fraud का शिकार होने से बच जायेंगे।
scammers internet का सहारा लेकर अपनी fraud websites का दुष्प्रचार करते हैं। कई cases में तो हमसे पैसा लेकर हमसे ही अपना दुष्प्रचार भी करवा लेते हैं। तो क्यों ना इनके खिलाफ प्रचार करने में हम एक दूसरे से हाथ मिला लें और इनकी ये fraud की दुकानदारी बंद करके ही सुकून लें।
Keywords – online frauds, scam, scam alert, information about online scams, alert from online scams, online scams and frauds
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें