जो भी internet से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, वो इस तरह के searches google, yahoo, bing या दूसरे search engines पर अक्सर करते रहते हैं। जब आप इस तरह के searches करते हैं, तो बहुत सारी websites आपको internet से पैसा कमाने के मौके देती दिख जाएँगी। लेकिन इनमे से कौन सी website सही है और कौनसी गलत, ये पहचान पाना या पता कर पाना बहुत मुश्किल है।
कुछ समय पहले एक blogger ने इसका बीड़ा उठाया और वो अपने blog पर लोगों को fraud करने वाली websites के बारे में जानकारी देने लगा। उसने अपने blog पर ऐसी सभी websites के बारे में जानकारी देनी शुरू की जो part time jobs from home, SMS sending job, Ad posting job या work from home के नाम पर लोगों से रजिस्ट्रेशन चार्ज लेकर उन्हें बेवकूफ बना रही थी। वो अपने blog पर इस list को regular update करता और इस तरह की ठग websites के नाम उसमे जोड़ता जाता।
वो अपने blog पर online पैसा कमाने के तरीके भी बताता। उसने अपने blog पर कुछ ऐसी websites के नाम भी बता रखे थे जो उसके हिसाब से fraud नहीं थी और उनके साथ जुड़कर कोई भी part time jobs from home करके पैसा कमा सकता था।
उसका blog काफी पोपुलर होने लगा। उसके blog की alexa rank बहुत अच्छी हो गयी और वो google adsense के जरिये अपने blog से पैसा कमाने लगा। उसके blog की popularity देखते हुए मुझे लगता है अपने google adsense account से वो blogger काफी अच्छा amount कमा रहा था।
एक fraud website के बारे में जानकारी जुटाने के दौरान मैं इस blog के सम्पर्क में आया। मुझे ये देखकर बहुत ख़ुशी हुई कि कोई इस तरह की मेहनत भी कर रहा है। क्योंकि इतनी सारी websites के बारे में consumer complaints search करना और फिर उसे अपने blog पर लगातार update करते रहना काफी time consuming और मेहनत वाला काम है। मैंने इस blog post का comment section भी पढ़ा तो देखा उसका blog पढने वाले भी उसे fraud website के बारे में जानकारी दे रहे हैं और वो blogger उन websites को भी अपनी fraud websites की list में जगह दे रहा है।
मैंने भी उसके comment section में एक website का नाम दिया और लिखा कि उसे इस नाम को भी अपनी list में add करना चाहिए। पर काफी दिन बीत जाने के बाद भी उसने मेरा comment approve नहीं किया। मैंने उसे mail किया कि मैंने comment section में एक fraud website के बार में बताया लेकिन उसने comment approve नहीं किया। उसका मेरे पास वापस reply आया कि क्योंकि मैंने अपने blog का link उस comment में दिया था इसलिए उसने approve नहीं किया। मैंने वापस मेल किया कि कोई बात नहीं मेरा comment approve मत करो पर website को तो अपनी list में add करो। काफी दिन बीत जाने के बाद भी उस blogger ने अपनी list में मेरी बताई website का नाम add नहीं किया।
एक दिन जब मैं उस blog का homepage देख रहा था तो मुझे एक website का ad दिखा। ये website part time jobs from home, SMS sending job, Ad posting job से ही related थी। मुझे लगा जब इस blog पर इस website का ad है तो ये जरूर genuine होगी और मैंने उसे open किया। पर उसे देखकर तो मैं बिलकुल हक्का-बक्का रह गया क्योंकि ये website तो बिलकुल वैसी ही थी जिसका नाम मैं इस blog पर add करवाना चाहता था, सिर्फ नाम और address अलग थे , बाकी सब same-to-same. Registration plan, account name & number, company की owner का नाम, website design, इतना सब कुछ बिलकुल same-to-same.
मुझे doubt हो गया कि ये blogger लोगों को बेवकूफ बना रहा है। दूसरी फर्जी websites के नाम अपने blog की fraud list में देकर और अपनी फर्जी website को यहाँ promote करके ये किसी दूसरे ही तरीके से पैसा बना रहा है। लेकिन ऐसे direct किसी पर इलज़ाम लगाना ठीक नहीं था इसलिए मैंने उसे mail किया और बताया कि ये दो websites किस तरह से बिलकुल same हैं। मैंने उसे इस फर्जी website का ad अपने blog से हटाने का कहा। उसका मेरे पास वापस reply आया कि उनका हमारे साथ contract है और इस website के बारे में अभी कही कोई complaint नहीं है, इसलिए वो ad नहीं हटाएगा। मुझे कुछ इसी तरह के जवाब की उम्मीद भी थी।
एक गुजारिश – fraud से बचें और दूसरों को भी बचाएं
इन लोगों ने part time jobs from home, SMS sending job, Ad posting job और work from home job देने के नाम पर एक website बनाई, उसका अपनी facebook id और blog पर प्रचार किया। अब इस website से जब पैसा बना लिया और इसके बारे में online consumer complaints बढ़ गयी तो एक दूसरी website बना ली। फिर इसके जरिये fraud/ठगी करने लगे, जब इसकी complaints बढ़ गयी तो तीसरी website बना ली और फिर चौथी website. इन website के प्रचार के लिए इन्होने अपनी facebook id और blog का इस्तेमाल किया और ढेरों पैसे बनाये।
मेरे साथ ही यह बात और भी कई लोगों को एहसास हो गयी कि इस blog के जरिये लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है और उनसे ठगी की जा रही है। हमने इनके बारे में online complaints डालनी शुरू की और इस बार इन complaints में इस blog का नाम भी डाला। मैंने इन लोगों को mail करके भी कहा कि तुम लोग इस तरह का घटिया काम बंद करो। जब इन लोगों के खिलाफ online complaint बहुत बढ़ गई तो finally एक दिन ये सभी फर्जी websites और साथ ही blog बंद हो गए।
मुझे बहुत ख़ुशी हुई कि कुछ फर्जी websites को मै और कुछ अनजान दोस्त अपने प्रयासों से बंद करवा पाए। सबसे ज्यादा ख़ुशी blog के बंद होने से हुई जिसके द्वारा लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा था।
इसलिए दोस्तों please be aware….
facebook page like करने के लिए यहाँ click करें – https://www.facebook.com/hindierablog/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें