Good sayings for Whatsapp | Whatsapp से कुछ खूबसूरत पंक्तियाँ...

Some good sayings for whatsapp in Hindi

कुछ दिन पहले whatsapp पर कुछ बढ़िया लाइन्स पढने को मिली। इस तरह की लाइन्स पढना हमेशा अच्छा लगता है क्योंकि ये गागर में सागर भरने जैसा होता है, जहाँ सिर्फ कुछ अच्छी पंक्तियाँ एक पूरी कथा या पाठ का सार समझा जाती है। आप भी इन अच्छी पंक्तियों का पढ़ें और इनमें छुपे हुए गहरे अर्थ को समझे और अपनाएं :

good sayings

1. शेर दिन में 20 घंटे सोता है। अगर सिर्फ मेहनत सफलता की कुंजी होती तो गधे जंगल के राजा होते।

परमहंस योगनन्द जी के Quotes

2. कोई आपको धोखा दे यह उसकी गलती है वही इन्सान अगर आपको दुबारा धोखा दे तो यह आपकी गलती है।

3. अच्छी ज़िन्दगी जीने के दो ही तरीके हैं –
जो पसंद है उसे हासिल कर लें।
जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो।

4. दुनिया की सबसे सस्ती चीज है सलाह, एक से मांगो हजारों से मिलती है और सबसे महंगा है सहयोग, हजारों से मांगो एक से मिलता है।

कुछ अच्छे Inspirational Quotes पढ़े हिंदी में

5. कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है और कायर बहाना।

6. झुकता वही है जिसमे जान होती है, अकड़ना तो लाश की पहचान होती है।

7. जिसने खर्चा (व्यय) कम करने की बात सोची समझ लो उसने कमाने की अक्ल खो दी।

8. हीरे की क़ाबलियत रखते हो तो अंधेरों में चमका करो, रोशनी में तो कांच भी चमकते हैं।

डा. ए पी जे अब्दुल कलाम Quotes हिन्दी में:

9. अपने होसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी तकलीफ़ कितनी बड़ी है। अपनी तकलीफ़ को ये बताओ कि तुम्हारा होसला कितना बड़ा है।

10. ज़िन्दगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता लेकिन ज़िन्दगी का सच ये है कि हम भी वही चाहते हैं जो आसान नहीं होता।

11. आप चाहे कितने भी अच्छे काम करो या कितने भी इमानदार बनो…… दुनिया तो आपकी एक गलती का इंतज़ार कर रही है।

अनमोल वचन और विचार

आखिर में एक शेर……

खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ !!!
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह रखता हूँ !!!
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ।


हमारा कोई article पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
facebook page like करने के लिए यहाँ click करें – https://www.facebook.com/hindierablog/
keywords – Whatsapp status, good sayings, sayings for whatsapp, whatsapp quotes, quotes

टिप्पणियाँ