घर बैठे पैसा कमाएं (Online Scam-Part III)

घर बैठे पैसा कमाएं (Online Scam-Part III)

दोस्तों मैंने अपनी पिछली दो post में बताया कि घर बैठे पैसा कमाएं, part time job, online job, online Ad posting job, work from home, sms sending job, data entry work के नाम पर Online Scam करके लोगों से पैसा ऐंठा जा रहा है। इनमे आपने जाना कि कैसे कुछ लोग फ़र्ज़ी websites बनाकर, उसे MCA में registered कराकर अपने आप को legal बताती हैं और फिर लोगों के साथ fraud करती हैं।यहाँ मैं आपको बताने जा रहा हूँ, ऐसी companies के बारे में MCA और police  cyber cell में हुई मेरी बातचीत के बारे में :

दोस्तों work from home / part time job / online ad posting job के नाम पर पैसा ऐंठने का खेल आज से नहीं कई सालों से चल रहा है। जब मैंने इस तरह के fraud के बारे में खोजबीन शुरू की तो मुझे बहुत सारी चीजो का पता चला। जब मैंने थोड़ा गौर किया तो पाया कि इस तरह के scam के बारे में आजतक अखबारों में भी कुछ नहीं छपा है। जबकि फ़ोन या Email पर lottery लगने का कहकर पैसे ऐंठने की खबरें कई बार मैंने खुद ने और शायद आपने भी पढ़ी होगी। इसके लिए जब मैंने एक leading newspaper के editor से बात की तो उससे बात करके यही लगा जैसे ये लोग इस तरह की ठगी के बारे में अभी अनजान हैं।

इस तरह की ठगी की तेह में जाने के लिए जब मैंने अपने level पर ही कुछ जानकारियां हासिल की तो मैं समझ पाया की क्यों इन ठगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही और ये कुकरमुत्तों की तरह बढ़ते ही जा रहे हैं। उन्ही में से कुछ जानकारियां मैं यहाँ आपके साथ share करने वाला हूँ जिससे कि आप अगर इस तरह की किसी website से जुड़ना चाहते हैं तो उस पर पहले अच्छी तरह से सोच-विचार कर लें।

ये websites अपने आप को MCA में registered बताती हैं और इसलिए मैंने सबसे पहले वहीं बात की और उनके साथ हुई मेरी बात के मुख्य अंश आपके सामने रख रहा हूँ :

आदिल – Sir, मैंने Online Ad Posting Job के लिए www.xxxxx.com company में XXX रुपये देकर registration करवाया था। इस company ने training period के नाम पर अपनी ही company के ad मुझसे various classified websites पर post करवाये। लेकिन अब जब payment देने की बात आई तो न तो वो मेरा फ़ोन receive कर रहें है और न ही मेरे mail का reply कर रहे हैं। ये company mca.gov.in पर रजिस्टर्ड है।

Govt. official – देखिये एक भारतीय नागरिक होने के नाते कोई भी अपनी कंपनी को ministry of corporate affairs (mca.gov.in)पर registered करा सकता है। Registration के बाद वो company क्या करती है और क्या नहीं ? ये track करना हमारे लिए possible नहीं है।

आदिल – लेकिन Sir, अगर कोई company MCA में registered है तो हम तो यही समझेंगे कि ये company legal है और कोई fraud नहीं करेगी।

Govt. official – मैंने पहले ही कहा कि एक भारतीय नागरिक होने के नाते कोई भी अपनी कंपनी को MCA में registered करा सकता है। लेकिन यहाँ registration होने का मतलब ये बिलकुल नहीं है वो कोई fraud नहीं कर सकती। इसलिए किसी भी company के साथ associate होने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करके ही उससे जुड़ना चाहिए

आदिल – Sir, उसने मेरे साथ fraud किया है और मैं उसकी complain आपके पास lodge करना चाहता हूँ जिससे की आप इस fraud company के खिलाफ कोई सख्त action लें।

Govt. official – मैं आपकी भावनाएं समझ सकता हूँ लेकिन इस तरह की complain के लिए ये सही forum नहीं है। आप local police के पास जाकर अपनी FIR lodge करवाएं, वो लोग जरूर आपकी मदद कर पाएंगे।  phone disconnected………………

इसके बाद मैंने अपने area के Cyber cell police station का पता किया और वहाँ इस तरह के fraud के बारे में complain की। उनसे हुई मेरी बातचीत के मुख्य अंश आपके सामने रख रहा हूँ :

आदिल – Sir, मैंने Online Ad Posting Job के लिए www.xxxxx.com company में XXX रुपये देकर registration करवाया था। इस company ने training period के नाम पर अपनी ही company के ad मुझसे various classified websites पर post करवाये।  लेकिन अब जब payment देने की बात आई तो न तो वो मेरा फ़ोन receive कर रहें है और न ही मेरे mail का reply कर रहे हैं। जबकि ये company MCA पर रजिस्टर्ड भी है।

Govt. official – आजकल इस तरह के fraud बहुत बढ़ गए हैं। इसलिए किसी भी company के साथ associate होने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करके ही उससे जुड़ना चाहिए। अच्छा कितना नुकसान हुआ आपका।

आदिल – Sir, 15000 रुपये का।

Govt. official – अच्छा -अच्छा। देखिये हमारा cell 5 लाख से ज्यादा के fraud case ही solve करते हैं। आप तो ऐसा करें local police के पास जाकर अपनी FIR lodge करवाएं, वो लोग जरूर आपकी मदद करेंगे और उन्हें कोई दिक्कत हो तो आप उनकी हमसे बात करवा दें।

अब local police में जाकर FIR lodge करना और उनके साथ deal करना कितना मुश्किल है ये किसी से छिपा नहीं है। इस 15000 के बाद में अगर मैं और भी नुकसान  झेलने की हिम्मत रखता हूँ तो ही शायद में local police के पास जाऊंगा।

और ये सबकुछ इन fraud करने वालों को बहुत अच्छे से पता है। और इसीलिय ये लोग धड़ल्ले से fraud कर रहें हैं।

यहाँ मैं सभी लोगो को एक सलाह दूंगा rather गुजारिश करूँगा, अगर आप लोग इस तरह के किसी भी fraud के शिकार हुए हैं तो please उसे internet पर share जरूर करें। क्योंकि हम जितना share करेंगे लोगों को उतना ज्यादा पता चलेगा। ऐसी किसी भी company के साथ associate होने से पहले हम लोग internet पर जरूर search करतें हैं कि इस company के खिलाफ कोई complain तो नहीं हैं। इसलिए जितनी ज्यादा complains होंगी उतना ही ज्यादा लोग fraud का शिकार होने से बचेंगे।Online Scams पर कुछ और खास जानकारियां मेरे अगले post में जरूर पढ़ें।


हमारा कोई article पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

facebook page like करने के लिए यहाँ click करें – https://www.facebook.com/hindierablog/
Keywords – घर बैठे पैसा कमाएं, part time job, online job, work from home, sms sending job, data entry work, Alert from Online Scam, Online Ad posting job.

टिप्पणियाँ