आखिर क्यों हम online scam के शिकार हो जाते हैं ???

मैंने अपनी सबसे पहली post में एक बात कही थी कि 2 -3 बार बात करने के बाद fraud company हमें legal लगने लगती है, इसके पीछे कुछ कारण हैं और आज हम उसी कारण या psychology के बारे में बात करेंगे।

इस psychology को समझने के लिए हम पहले कुछ situations पर विचार करतें हैं। ये situations आपके जीवन में कभी न कभी आई होंगी, नहीं आई तो अब इनको आजमाइएगा।

अगर आप सुबह देर से उठते हैं तो आज एक काम करें, जब आप अपना dinner ले लें और उसके थोड़ी देर बाद जब आप सोने का मन बना लें तो अपने आप से कहें सुबह जल्दी उठना तो बहुत आसान है और ऐसा कहते रहिये 5 बार – 10 बार – 20 बार। आराम से धीरे – धीरे बोलते हुए अपने आप को ये विश्वास दिला दीजिये कि सुबह उठना तो बहुत आसान है। और फिर देखिये आपका दिमाग क्या करता है, वो आपको सीधे उन दिनों में ले जायेगा जब आपको कोई भी काम की वजह से सुबह जल्दी उठना था और आप समय से उठ भी गए थे । आपका दिमाग आपको वो picture दिखाने लगेगा जिसमे आप जल्दी उठे थे। और फिर आपको लगने लगेगा ये तो आपने पहले भी किया है तो अब भी कर सकते हैं। आप इसका उल्टा करके भी देख सकते हैं। आप कहें की सुबह उठना तो बहुत मुश्किल है और ऐसा बार -बार दोहराये और थोड़ी देर में ही आपका दिमाग आपको ऐसी pictures दिखाने लगेगा जिससे आपको ये लगने लगेगा कि वाक़ई में सुबह जल्दी उठना तो बहुत मुश्किल है।

चलिए एक example और लेते हैं। मान लीजिये आपको 10th करने के बाद subject choose करने में बहुत दिक्कत आ रही है। आप बहुत सोच – विचार कर रहें हैं पर कुछ समझ नहीं आ रहा है। friends कुछ  कह रहे हैं, parents कुछ और कह रहे हैं और इसी सारी उहा-पोह में आप decide करतें हैं कि आपको mathematics लेना हैं जबकि आपका इस subject में बहुत अच्छा command नहीं है लेकिन आप खुद को ये विश्वाश दिला लेते हो कि मुझे यही subject लेना है। अब देखिये आपका दिमाग क्या करेगा ? आपके आस-पास, जानने वालों में जो भी engineer अच्छी जगहों पर job कर रहे हैं, अच्छा पैसा कमा रहें हैं, आपका दिमाग आपको उनकी pictures दिखायेगा। आपको ये नहीं सोचने देगा कि आप इस subject में थोड़ा कमजोर हो। अब आपने जो pictures देखीं हैं उनसे सही inspiration लेकर आप ने मेहनत कर ली तो आप भी किसी अच्छी जगह पर पहुँच जाओगे नहीं तो कुछ महीनों के अंदर ही आपको अपने decision पर अफ़सोस होने लगेगा।एक example share market का लेते हैं क्योंकि यहाँ लोग बहुत पैसा डुबाते हैं। आपको कही से सुबह-सुबह tip मिलती हैं कि आज फलाना share का price बढ़ेगा और अगले 10 -15 दिन में यह share बहुत अच्छे return देगा। आप सुबह से ही उस share को watch करने लगते हो। आप देखते हो वाक़ई में वो share positive sign में trend कर रहा है, अब आपका दिमाग आपको message देने लगता है इसको buy कर ले। सुबह इसके बढ़ने की tip भी आई है और ये बढ़ भी रहा है। अब हम मोह में फंस चुके होते हैं और इसलिए trader chart  पर वास्तविक स्थिति नहीं, बल्कि अपनी सोच की पुष्टि करने वाली आकृतियां ही देख पाते हैं। जबकि आप google finance पर ही किसी भी listed company का P/E ratio, EPS, market cap, 52 week high-low value सब कुछ check कर सकते है। जिससे आपको किसी भी share के potential का पता चलता है। पर ये सब आप देखेंगे नहीं, बस tip बढ़ने की आई, शेयर बढ़ भी रहा है तो इसे खरीद लो और फिर बाद में माथा पकड़ के रोते रहो।

अपने फैसलों के मोह में फंस जाना इंसान की सहज प्रवृत्ति है। एक बार मन ही मन कुछ तय कर लिया तो बाहर उसकी पुष्टि करने वाली चीजें ही देखता है। खिलाफ जाने वाले तथ्यों को दरकिनार कर देता है। यही वजह है कि हम इस तरह की fraud companies के बहकावे में आ जाते हैं। जब हम उनसे बात करते हैं तो वो हमको ऐसी बहुत सारी बातें गिना देते हैं जिससे हम उनकी चाल में फंस जाते हैं। कुछ extra income कमाने का मोह फिर हमें उनके खिलाफ जाने वाले तथ्यों को देखने ही नहीं देता। ऐसे ही काम करता है हमारा दिमाग। आप चाहे तो कही पर भी इसको आजमां कर देख लें।

 


 

हमारा कोई article पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
facebook page like करने के लिए यहाँ click करें – https://www.facebook.com/hindierablog/
Keywords – घर बैठे पैसा कमाएं, part time job, online job, work from home, sms sending job, data entry work, Online Scam, Online Ad posting Job, online scam, online frrauds

टिप्पणियाँ