Bloggers and Blogs in Hindi Language:HarshWardhan Jog

Bloggers and Blogs in Hindi Language: दोस्तों आज से हम www.hindiera.com पर एक नई category की शुरुआत कर रहे हैं, जिसका नाम दिया गया है परिचय (Introduction)। इसमें हम आपको ऐसे आम-और-खास लोगों से परिचित कराएंगे जो blogging की दुनिया में या तो सफल हो चुके हैं या सफलता की और अग्रसर हैं। इनमे कुछ ऐसे लोग हैं जो blogging में ही अपना career बनाना चाहते हैं और कुछ सिर्फ शौकिया भी blogging करते हैं। कुछ यहाँ से पैसे कमाना चाहते हैं तो कुछ सिर्फ अपना सन्देश लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं। उम्मीद है आपको हमारी ये नई category पसंद आएगी और आप लोग इस blog पर बार-बार आकर अपना प्यार हमें ऐसे ही देते रहेंगे।

अपनी इस नई category परिचय के तहत आज हम सबसे पहले जिस शख्शियत से परिचय कराने जा रहे हैं वो एक समय बैंक में कार्य किया करते थे।अब वहां से सेवानिर्वत होकर आजकल सैर सपाटा और ब्लॉग लिखने का आनन्द ले रहे हैं।

Bloggers and Blogs in Hindi Language:

Name                 : Harsh Wardhan Jog

Education        :  B.Sc. Meerut College, Meerut

Working with : Punjab National Bank

Post                    : Chief Manager (retired)

Interests           : Banking, Travelling, Blogging

Blog address   :  jogharshwardhan.blogspot.com

हर्षवर्धन जी फिलहाल नई दिल्ली में रह रहे हैं। उन्होंने BSc मेरठ से की है लेकिन उनकी शुरूआती शिक्षा कानपुर और लखनऊ में हुई है। हर्षवर्धन जी घूमने का भी शौक रखते हैं और अपने अनुभव को समय-समय पर अपने फोटो-ब्लॉग पर बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में लिखते रहते हैं। इसलिए आप उनके फोटो-ब्लॉग को पढ़कर ही उनके साथ साथ यात्रा का आनन्द ले सकते हैं। वे अपनी कार से दिल्ली से कन्याकुमारी तक यात्रा भी कर चुके हैं।

हर्षवर्धन जी का इंग्लिश और हिंदी दोनों ही भाषाओँ पर अच्छी पकड़ है और साथ ही वो रूसी और पंजाबी भी लिख-पढ़ सकते हैं।

हर्षवर्धन जी ने अपने ब्लॉग ” jogharshwardhan.blogspot.com ” की शुरुआत अप्रैल 2012 में की। शुरू में हर्षवर्धन जी ज्यादातर इंग्लिश में ही लिखते थे । अप्रैल 2014 से हिंदी में भी लिखना शुरू कर दिया, आजकल ज्यादातर हिंदी ब्लॉग ही लिख रहे हैं।

हर्षवर्धन जी के लिखने का अंदाज़ बहुत चुटीला है। उनके बैंक से सम्बंधित लेख पढ़ते समय आपके चेहरे पर एक मुस्कान बिखर जाती है। उसे पढ़ते हुए आप महसूस करते हैं कि ये सब आज के समय की हकीक़त है और आप अपने आस-पास के माहौल से उन सब बातों को बड़े अच्छे से जोड़ पाते हैं। ऐसे कुछ शानदार लेख आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं:

  1. होली वगैरा –  http://jogharshwardhan.blogspot.com/2016/03/blog-post_19.html
  1. ऑडिटर आया – http://jogharshwardhan.blogspot.com/2016/05/blog-post_25.html
  1. पहला पैकेज – http://jogharshwardhan.blogspot.com/2015/12/blog-post_20.html

हर्षवर्धन जी अपने सैर सपाटे के अनुभवों को भी खूबसूरत फोटो-ब्लॉग के माध्यम से बड़े ही शानदार तरीके से उकेरते हैं:

  1. दुगड्डा, उत्तराखंड – http://jogharshwardhan.blogspot.com/2016/03/blog-post.html
  1. Long drive – http://jogharshwardhan.blogspot.com/2016/04/long-drive.html
  1. हेमिस गोम्पा – http://jogharshwardhan.blogspot.com/2015/07/hemis-monastery_6.html

इसके आलावा भी आपको हर्षवर्धन जी के ब्लॉग “jogharshwardhan.blogspot.com”पर बहुत कुछ पढने को मिलेगा। जिसे पढ़कर आपको चेहरे पर मुस्कान और दिल में ताजगी महसूस होगी :

  1. वाह परांठा – http://jogharshwardhan.blogspot.com/2014/05/blog-post.html
  1. धरम का काज – http://jogharshwardhan.blogspot.com/2015/08/blog-post_26.html
  1. दो कूबड़ वाले ऊंट – http://jogharshwardhan.blogspot.com/2015/09/blog-post_2.html

उम्मीद है आपको हर्षवर्धन जी के बारे में दी गयी जानकारी और उनका ब्लॉग पसंद आया होगा।

हम हर्षवर्धन जी को शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वो ऐसे ही अपने खूबसूरत लेखों से हमारे चेहरों पर मुस्कान बिखेरते रहेंगे।


हमारा कोई article पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

facebook page like करने के लिए यहाँ click करें – https://www.facebook.com/hindierablog/

Keywords – Bloggers and blogs in Hindi Language, blogger introduction, blog introduction,

टिप्पणियाँ