HAPPY DIWALI - दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें :

HAPPY DIWALI – HINDI ERA के सभी पाठकों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें:

इस अवसर पर हम आप के लिए लायें हैं कुछ खास दिवाली शुभकामना सन्देश:


  • दीपावली पर आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो ; घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो। शुभ दीपावली। आपको व आपके पूरे परिवार को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।

  • माँ लक्ष्मी से यही प्रार्थना है कि वह आपके जीवन में सुख-समृद्धि व ढेरों खुशियाँ प्रदान करें। आपको व आपके पूरे परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

  • पर्व है पुरुषार्थ का, दीप के दिव्यार्थ का ;
  • देहरी पर दीप जगमग एक जलता रहे ;
  • अंधकार से निरंतर युद्ध यह चलता रहे;
  • हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा;
  • जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा;
  • झिलमिल रोशनी में निवेदित दिवाली की शुभकामना।

  • मान मिले, सम्मान मिले ;
  • सुख-संपत्ति का वरदान मिले,
  • कदम-कदम पर मिले सफलता,
  • सदियों  तक पहचान मिले।
  • आपको व आपके पूरे परिवार को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।

  • ऐ “दिवाली” तुम जब भी आना,
  • सब के लिए बस “खुशियाँ” लाना।।
  • हर चेहरे पर हंसी सजाना,
  • हर आँगन में फूल खिलाना।।
  • जो रोये हैं उन्हें हँसाना ,
  • जो रूठे  हैं,उन्हें मनना,
  • जो बिछड़े हैं तुम उन्हें मिलाना।।
  • प्यारी दिवाली तुम जब भी आना,
  • सब के  लिए बस खुशियां लाना।।
  • दिल से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

  • दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
  • परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
  • होती रहे सदा आप पर धन की बौछार ,
  • ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।
  •  दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

HAPPY DIWALI Messages in English:


  • May this diwali light up new dreams, fresh hopes, undiscovered avenues, different perspectives, everything bright & beautiful and fill your days with pleasant surprises and moments. Happy diwali to you and your family.

  • May this festival of lights, celebration of good over evil, bring joy, happiness, health, wealth and success in your life. May your life sparkle with joy and glow as lights. Wishing you and your family a very happy Diwali.

  • May the divine light of “Deepawali” spread into your life with peace, prosperity, happiness and good health.Wishing you and your family Happy and safe Diwali.

  • May millions of lamps illuminate your life with endless joy,prosperity, health & wealth forever. Wishing you and your family a very “HAPPY  & Safe Diwali”

  • fireworks showering beautiful sparks
  • flickering oil lamps to light up the dark
  • joining millions of hearts that celebrate as one
  • we wish you a bright and blissful Diwali
  • with joy, laughter and lots of fun
  • Happy Diwali

 

टिप्पणियाँ