Credit Card Fraud Offer No. 2:
इस credit card fraud offer के बारे में पढने से पहले आप credit card fraud offer no. 1 भी जरूर पढ़ लें। वैसे तो इस fraud offer के बारे में लिखने में मुझे थोड़ी देर हो गई है। लेकिन फिर भी जानकारी साझा करना जरूरी है।
एक समय में कई काम करने की मेरी आदत या कभी कभी मेरी मजबूरी की वजह से मैं blogging को ज्यादा समय भी नहीं दे पा रहा हूँ और शायद इसी वजह से मैं जो चाहता हूँ उसे समय पर लिख नहीं पाता हूँ।
खैर अब मैं आपको बताता हूँ कि कैसे इस credit card fraud offer में आपको लालच देकर आपसे credit card की जानकारी हासिल की जाती है और फिर उस जानकारी का इस्तेमाल कर online shopping websites से जमकर खरीददारी की जाती है।
ये diwali से कुछ दिन पहले की बात है। मैं market से अपनी shopping खत्म कर अपने घर की ओर लौटने के लिए बस का इंतज़ार कर रहा था। तभी मेरे फ़ोन पर घंटी बजी। फोन landline से किया गया था और STD code गुडगाँव का था। ये STD code देखते ही दिमाग में वैसे ही घंटी बज जाती है कि आया किसी फर्जी का फ़ोन।
खैर फ़ोन receive किया। उधर से आवाज किसी महिला की थी।
Credit Card Fraud Offer:
महिला – sir मैं शबनम बोल रही हूँ AXIS bank से। आपके पास AXIS bank का credit card है और ये call उसके regarding है।
आदिल – sorry madam, मेरे पास AXIS bank का नहीं बल्कि HDFC bank का credit card है।
महिला – sir मैं उसी card के बारे में कह रही हूँ। हम आपको इस card पर एक बहुत अच्छा offer दे रहे हैं।
(इतनी जल्दी तो गिरगिट भी रंग नहीं बदल सकता, जितना जल्दी इसने अपनी बात बदल दी। AXIS bank से HDFC bank.)
आदिल – बताइए, क्या offer है ?
महिला – sir आप अपने card से जो online shopping करते हैं, उस पर bank आपको points देता है। इस diwali को देखते हुए हम उन points को cash में convert कर रहे हैं। और आपको अपने points के बदले में 12905/- का cash prize दिया जा रहा है। sir आप इसे cash में लेना चाहेंगे या आपके credit card bill में adjust कराना चाहेंगे।
(एक बार तो दिल हिल्लोरे मारने लगा, वाह diwali से पहले cash prize, ये तो मज़ा आ गया।)
आदिल – अरे वाह ये तो बड़ी अच्छी बात है, आप तो मुझे cash ही दे दो। diwali पर कुछ खरीददारी कर लेंगे। पर आप मुझे ये cash भेजेंगी कैसे?
महिला – sir, ये हम आपको courier से भेजेंगे। पर उससे पहले आपको अपने credit card के कुछ details confirm करनी होंगी।
आदिल – पर इस वक़्त तो मेरे पास credit card नहीं है, मैं दो-ढाई घंटे बाद ही details confirm कर पाऊंगा।
महिला – ठीक है, हमारी तरफ से आपको ढाई घंटे बाद call आ जाएगी। उस वक़्त आप credit card details confirm करा देना।
आदिल – ठीक है madam.
फ़ोन disconnect हो गया। तब तक मेरी बस भी आ गई। मैं बस में बैठा और घर के लिए रवाना हो गया। रास्ते में थोड़ी देर दिल-दिमाग में बहस भी हुई लेकिन finally दिमाग ने विजय प्राप्त की और मैंने ये मान लिया की ये एक credit card fraud offer से ज्यादा कुछ नहीं है।
घर पहुँचने के थोड़ी देर बाद ही call आ गया। इस बार ये mobile से था। उधर से फिर से महिला की ही आवाज़ थी। background में कुछ और लोगों की भी आवाज़ आ रही थी। जैसे किसी call center से आती है। इससे लगा जैसे इन लोगों की पूरी team होती है, जो लोगों को बेवकूफ बना कर उनसे पैसा एंठने का काम करती है। खैर मेरी उस महिला से बातचीत कुछ ऐसी रही।
Credit Card Fraud Offer:
महिला – sir मैं HDFC bank से बोल रही हूँ। अभी थोड़ी देर पहले आपसे credit card पर cash prize जीतने को लेकर बातचीत हुई थी।
(दो घंटे में ही इसे AXIS bank से HDFC bank में नौकरी मिल गई। ये तो हद हो गई बेवकूफ बनाने की।)
आदिल – हाँ जी madam, आप एक मिनट होल्ड करें। मैं अपना credit card निकाल लूँ तो आपको details देता हूँ।
(मैंने करीब एक साल पहले ही अपना credit card upgrade किया था और पुराना अभी discard नहीं किया था। इसलिए मैंने अपना पुराना credit card निकाल लिया।)
आदिल – हाँ madam, credit card मेरे हाथ में है अब बताइए क्या details चाहिए आपको।
महिला – sir, आप इस पर 16 digit का जो number लिखा है उसे confirm करें।
मैंने 16 digit का credit card number confirm कर दिया।
महिला – sir अब बताइए, ये card valid कब तक है।
मैंने उसे वो भी बता दिया।
महिला – sir इस पर आपका पूरा नाम क्या लिखा है।
मैंने उसे पूरा नाम भी बता दिया।
महिला – sir अब इस card के पीछे आपने four digit का code लिखा होगा . वो number क्या है।
आदिल – इसके पीछे four digit का तो कोई number नहीं है।
महिला – sir आप online payment करते हुए चार digit का number डालते होंगे ना, वो number चाहिए।
(मैं समझ गया ये मुझसे इसका पिन number पूछना चाह रही है।)
आदिल – यहाँ चार digit का कोई number नहीं है। 3 digit का CVV number जरूर लिखा हुआ है।
महिला – अच्छा sir, वो number confirm कर दीजिये।
(उसकी इस बात पर मुझे हंसी आ गई। मुझे नहीं पता वो खुद बेवकूफ थी या मुझे समझ रही थी। लेकिन इतने सीधे तरीके से पहले किसी ने मुझसे इतनी जानकारी नहीं मांगी थी।)
मेरी हंसी सुनकर वो भी एकदम से सकपका गई और मुझसे पूछने लगी, आप हंस क्यों रहे हैं?
आदिल – madam आप ये बताइए, आज सुबह से मैं ही आपको मिला या किसी और को भी आपने बेवकूफ बना लिया है।
महिला – sir आप ऐसा क्यों कह रहे हैं? हम तो आपको prize दे रहे हैं।
आदिल – अरे जिस detail (CVV number) के लिए bank खुद कहता है कि bank manager मांगे तो उसको भी मत बताओ। और आप मेरे से सीधे-सीधे सब details मांगती जा रही हैं।
महिला – sir आप online payment करते हैं तो ये सारी details तो देते ही हैं।
आदिल – online payment करते हुए देता हूँ तो आपको क्यों दूंगा? ताकि आप मेरे card से आराम से जमकर खरीददारी करो। बेवकूफ समझा है मुझे!
महिला – आप prize नहीं लेना चाहते तो आपकी इच्छा है।
और ये कहकर उसने तुरंत फ़ोन काट दिया।
तो इस तरह इस credit card fraud offer का समापन हुआ। आपसे भी आग्रह है, इस तरह के offer में न आयें। वरना बाद में card तो आपका होगा लेकिन खरीददारी कोई और कर रहा होगा।
More Fraud Alerts:
- धोखेबाजों से सावधान
- अपनी मेहनत की कमाई को धोखेबाजों से बचाएं
- अपने card को रखें संभालकर, नहीं तो कोई ले जायेगा चुराकर
- fraud shopping websites को पहचाने, यूँ फंस ना जाएँ किसी के जाल में
- एक गुजारिश – fraud से बचें और दूसरों को भी बचाएं
- 39% लोग हो रहे हैं “घर बैठे पैसा कमाए” जैसे झूठे विज्ञापनों के शिकार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें