Happy New Year 2017:नए साल की मुबारकबाद

Happy New Year 2017

HAPPY NEW YEAR 2017

HAPPY NEW YEAR 2017 – अपनी 100वीं post में लोगों को नए साल की मुबारकबाद देते हुई दोहरी ख़ुशी महसूस कर रहा हूँ।

आप सभी को इस नए वर्ष की तहेदिल से मुबारकबाद। ये वर्ष आपके जीवन के सूने कोनों को भी सुनहरा कर दे।

आपको हर वो ख़ुशी हासिल हो जिसकी आप खवाइश रखते हैं।


HAPPY NEW YEAR WISHES / HAPPY NEW YEAR SMS/ HAPPY NEW NEAR SHAYRI


आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!


बीत गया जो साल, भूल जायें,
इस नये साल को गले लगाये,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके
इस साल सारे सपने पूरे हो आपके!


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है!


Happy New Year – Start this year with a new thought process


नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!


फूल खिलते रहें जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशियों की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की मुबारकबाद आपको!


साल की है ये आखिरी रात,
सुबह के नए सूरज के साथ,
करनी है एक दिल की बात,
क्यों न खुशियाँ बांटे साथ-साथ!
मायूसी रहे आपसे कोसों दूर,
सफलता और खुशियाँ मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशाएँ,
आने वाले नववर्ष की ढेरों शुभकामनायें!


HAPPY NEW YEAR 2017


आरंभ का अंत हो जाना नया साल है!
गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है !
वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है !
उदये होते हुये सूरज का ढल जाना नया साल है !
खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है !
दे के जनम मां का आंचल ममता से भर जाना नया साल है !
एक दर्द भूल कर सुख को पेहचान जाना नया साल है !
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें!
HAPPY NEW YEAR 2017


TWINKLE TWINKLE LITTLE STAR
क्या कहते मेरे यार
मुबारक हो आपको ये नया साल
बढ़ता रहे हमारा प्यार
A VERY HAPPY NEW YEAR 2017


हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको,
वो सब मिले जो आपका
दिल चाहता है,
नव वर्ष 2017 की मँगल कामनाएँ


सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार!
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!
HAPPY NEW YEAR 2017


फूलों की तरह हसते रहो,
भंवरों की तरह गुनगुनाओ,
मुस्कराहट सजी हो हरदम होठो पर,
झूमकर नया साल मनाओ,
Happy New Year 2017


कुछ ख्वाईशैं दिल में रह जाती हैं, कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं,
कुछ छोड कर चले गये, कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर में,
कुछ मुझसे खफा हैं, कुछ मुझसे बहुत खुश हैं,
कुछ मुझे भूल गये, कुछ मुझे याद करते हैं,
कुछ शायद अनजान हैं, कुछ बहुत परेशान हैं,
कुछ को मेरा इंतजार हैं, कुछ का मुझे इंतजार है,
कुछ सही है, कुछ गलत भी है,
कोई गलती तो माफ कीजिये और कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये!
HAPPY NEW YEAR 2017


भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आएगा आपने वाला कल,
Happy New Year 2017.


HAPPY NEW YEAR 2017


जनवरी गई, फ़रवरी गई, गए सारे त्यौहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका था आपको बेसब्री से इंतज़ार,
मंगलमय हो आपके लिए 2017 का साल!


कोई दुख ना हो, कोई गम ना हो,
कोई आंख कभी नम ना हो,
कोई दिल किसी का तोडे ना,
कोई साथ किसी का छोड़े ना,
बस प्यार का दरिया बहता हो
काश की 2017 हम सब के लिये ऐसा हो!


आपकी खुशियों को चार चाँद लग जायें,
बिछड़े हुए अपने इस बरस लौट आयें,
आओ मिल कर करें एक नई शुरुआत,
दिल से आप सब को,
नववर्ष 2017 की मुबारकबाद!


इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जायें मलामाल,
हसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल!
Happy New Year 2017


खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप सारा साल कंवारे न रहे,
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए,
Happy New Year 2017


दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियाँ सारी,
ग़म न दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो खुशियाँ कम करदे हमारी!
HAPPY NEW YEAR 2017


हमारी मदद करने के लिए इसे Google+, facebook, twitter और दूसरे social platform पर अपने मित्रों के साथ share जरूर करें।
facebook page like करने के लिए यहाँ click करें – https://www.facebook.com/hindierablog/
Keywords – Happy new year 2017, new year wishes, happy new year wishes, happy new year messages, happy new year sms, नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ, नए साल की मुबारकबाद।

टिप्पणियाँ