Google Feedburner की free email subscription service कैसे लें?
दोस्तों वैसे तो मेरा blog www.hindiera.com एक technical blog नहीं है। मैं कोई technical expert भी नहीं हूँ और इसीलिए मेरे blog का ये niche भी नहीं है। लेकिन फिर भी मैं Google Feedburner से free email subscription service कैसे लें, पर लिख रहा हूँ। इसके पीछे का कारण ये है कि बहुत सारे पाठक मेरे blog की free email subscription service तो ले रहे हैं। पर वो अपना account activate करने का process पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
Free email subscription service का process पूरा ना हो पाने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि:
- Process शुरू तो किया लेकिन समयाभाव के कारण पूरा नहीं किया।
- Google Feedburner में कोई technical problem आ जाए।
- Process पूरा करने की जानकारी के अभाव में free email subscription नहीं ले पाए।
⇒ Process शुरू तो किया लेकिन समयाभाव के कारण पूरा नहीं किया:
अगर हम पहले point पर बात करें तो मैं यही कह सकता हूँ कि समयाभाव के कारण यदि उस समय free email subscription का process पूरा नहीं कर पायें हैं तो उसे बाद में जरूर पूरा कर दें। क्योंकि जब भी कोई blogger अपने google feedburner पर unverified email account देखता है, तो अपने हृदय पर बड़ा ही कुठाराघात महसूस करता है। कोई blog आपको पसंद आया होगा तभी आप उस blog के free email subscription के लिए apply करते हैं। तो फिर process पूरा कर अपना account activate करें। जिससे blogger के दिल को भी तसल्ली मिले कि जो वो लिख रहा है वो लोगों को पसंद आ रहा है।
⇒ Google Feedburner में कोई technical problem आ जाए:
किसी भी blog का Google Feedburner से free email subscription लेने में ये बिलकुल ही unknown रोड़ा है। जिसके बारे में blogger भी नहीं सोचता कि feedburner में कोई technical problem भी हो सकती है। पर इस problem को मैंने face किया है। इसलिए bloggers को अपने google feedburner account को timely check करते रहना चाहिए।
मैंने कई महीनों तक अपने google feedburner account को check नहीं किया। फिर जब एक दिन check किया तो देखा कि इन बीतें दिनों में 43 लोगों ने free email subscription service के लिए apply तो किया लेकिन अपना email account verify नहीं किया। मेरे लिए ये समझ से परे था कि 43 लोगों में से किसी एक ने भी अपना email account verify क्यों नहीं किया? अपने google feedburner account को मैंने 4 – 5 दिनों बाद फिर से देखा तो पाया 2 subscription और बढ़ गए हैं लेकिन इन्होने भी अपना email account verify नहीं किया है।
तब मैंने अपना एक email id अपने ही blog का email newsletter लेने के लिए use किया। उसके बाद अपना email account verify करने के लिए मैं पूरे दो दिन तक इंतज़ार करता रहा लेकिन google feedburner से verification link आया ही नहीं। अभी मेरे समझ में आ गया कि google feedburner की technical problem की वजह से www.hindiera.com के पाठक free email subscription service ले ही नहीं पा रहे हैं। मैंने internet पर इसके बारे में search किया पर ज्यादा कुछ मिला नहीं।
Interesting History of September 1752 (सितम्बर 1752 का रोचक इतिहास)
मैंने अपनी ही थोड़ी बहुत बुद्धि चलाई और अपने feedburner account की free email subscription service को बंद करके फिर से activate किया। अब मैंने अपना email id फिर से अपने blog के email newsletter लेने के लिए use किया। इस बार तुरंत ही मेरे पास verification link पहुँच गया। जिस पर click करने से email newsletter की सेवा चालू हो गई। जो की मेरे feedburner account पर भी दिखने लगी। इसे मैंने तीन दिन पहले ही सही किया है। तब से एक पाठक ने email newsletter की सेवा के लिए apply किया और अपने account को verify भी कर दिया है।
मैं अपने पाठकों से अनुरोध करता हूँ यदि hindiera.com की free email subscription service लेने में वो भविष्य में कोई भी परेशानी का सामना करते हैं तो मुझे hindierablog@gmail.com पर mail करके या किसी भी post के comment section में comment करके इसके बारे में बता दें, जिससे मैं समय पर समस्या का समाधान कर सकूँ-धन्यवाद् .
⇒ Process पूरा करने की जानकारी के अभाव में free email subscription service नहीं ले पाए:
अब मैं आपको बताता हूँ कि किसी भी blog के email newsletter की सेवा लेने के लिए Google Feedburner से free email subscription service कैसे लें?
www.hindiera.com के Email Newsletter की सेवा शुरू करने के लिए free Email subscription service लेने का process:
www.hindiera.com का home page खोल लें। किसी भी post को open कर लें, post को पढ़ने के बाद उसके अंत में नीचे की तरफ आ जाएँ। Post समाप्त होने के बाद वहीं उसके नीचे Email Newsletter की सेवा शुरू करने के लिए Get latest updates in your inbox.(It’s Free) का एक box दिखेगा, बस वहाँ अपना correct email id enter कर दें और उसके आगे लिखे Signup पर click कर दें।
ऐसा करने से Feedburner का नया window pop-up होगा। यहाँ आपके सामने आपका email id होगा, जिसे आप एक बार check कर लें। यदि ये email address सही है तो इस page पर दिखाई दे रहे verification text को box में type कर दें। ध्यान रखें text के letter सही तरीके से देखने के बाद ही इसे box में लिखें। ये text spamming को रोकने के लिए type करवाया जाता है। correct text type कर लेने के बाद “Complete Subscription Request” पर click कर दें।
इसको click करने के कुछ मिनट के भीतेर ही Feedburner आपके द्वारा दिए गए email address पर एक confirmation email भेज देता है। बस अब आपको mail check करना है। जैसे ही Feedburner Email Subscription का verification mail आपको मिले। आप उसे open कर लें। उसमे आपको एक verification link दिखाई पड़ेगा, उस link पर click कर दें। click करने के बाद एक नया window open होगा। जिसमे Email Subscription Confirmed का message होगा।
अब आपका account verify हो गया है। Feedburner अब आपकी free email subscription service को start कर देगा। जब भी कोई नया article hindiera.com पर post होगा, उसकी जानकारी सीधे आपके inbox में आ जाएगी। जिसे आप कभी भी अपनी सुविधा अनुसार पढ़ सकते हैं।
Strong Password kaise banaye | स्ट्रोंग पासवर्ड कैसे बनाये?
अगर आप hindiera.com को mobile पर पढ़ रहे हैं और वहाँ से free email subscription service start करना चाहते हैं तो आपको homepage पर नीचे की तरफ आना होगा। Post समाप्त होने के बाद वहाँ free email subscription service start करने का box मिलेगा। बस उसमे अपना सही email address enter कर आप बाकि का process पहले जैसे ही पूरा कर सकते हैं।
इस तरह से आप किसी भी blog की free email subscription service का लुत्फ़ उठा सकते हैं। बार-बार किसी के blog पर जाकर देखने का झंझट नहीं। blogger जो भी post करेगा, सीधे आपके mailing inbox में आ जाएगा।
उम्मीद है Google Feedburner से free email subscription service लेने का तरीका आपको समझ आ गया होगा। अगर आप इसके बारे में कोई और जानकारी हमारे साथ share करना चाहें या अपना कोई व्यू देना चाहें तो comment section के जरिये हमें जरूर इससे अवगत करायें। हमारी मदद करने के लिए इसे Google+, facebook, twitter और दूसरे social platform पर अपने मित्रों के साथ share जरूर करें।
More Featured Article:
- गूंगी चीख – The Silent Scream
- अपनी listening skills को कैसे सुधारें?
- तनाव से मुक्ति कैसे पाएं
- चिंता छोड़ने का एक technical तरीका
- कैसे मैंने अपना एक दिन ख़राब किया?
- बेटी बचाओ अभियान :एक सार्थक कोशिश
हमारा कोई article पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
facebook page like करने के लिए यहाँ click करें – https://www.facebook.com/hindierablog/
Keywords – Google FeedBurner, Free email subscription service, blog feed, email newsletter, email subscription, feedburner, subscribe email newsletter, email subscription service ki puri jankari hindi me.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें