Strong Password kaise banaye | स्ट्रोंग पासवर्ड कैसे बनाये?
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Strong Password kaise banaye और आप internet पर इन सवालों के जवाब ढूंढ रहें है कि:
- Strong Password kaise banaye (Strong Password कैसे बनाये)?
- Easy to remember Strong Password kaise banaye (आसानी से याद रख सकने वाला Password कैसे बनायें)?
- Apni ID ko secure kaise Karen (अपनी ID को secure कैसे करें)?
- Secure Password kaise banaye (Secure Password कैसे बनाये)?
तो जनाब आप बिलकुल सही जगह पर हैं, आज हम इन्ही सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे। मैंने अपने पिछले आर्टिकल Net banking information | नेट बैंकिंग की पूरी जानकारी में कहा था कि यदि आपको secure internet banking करनी है तो strong password बनाना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही अगर आपको अपनी अलग अलग IDs को भी secure करना है तो एक strong password से ही इन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। अब बात आती है के भाई आखिर strong password बनाने में क्यों कोई माथापच्ची करनी है? मैं तो एक आसान password बनाऊ ताकि वो आसानी से याद रहें, जब कभी मुझे जरूरत हो तो तुरंत मुझे याद आ जाएँ।
ये जानने से पहले कि Strong Password kaise banaye कैसे बनायें, ये समझने की कोशिश करें कि Strong Password क्यों बनायें?और इसके लिए मैं मेरे साथ ही घटित हुई कुछ घटनाओं के बारे में आपको बताता हूँ:
Internet के साथ मेरी जान पहचान:
Internet के साथ मेरा परिचय 2003 में एक दोस्त के जरिये हुआ। आजकल तो ज्यादातर लोग gmail.com पर अपना mail-id बनाना पसंद करते हैं। पर उस समय Yahoo.com का ही चलन हुआ करता था। उस समय जो भी इन्टरनेट के बारे में जानकारी हासिल कर रहा था वो yahoo.com पर ही अपना mail-id बनाता था। इसलिए मैंने भी yahoo पर अपना एक mail-id बना लिया। कुछ दिनों बाद yahoo पर ही अपना एक और mail-id बनाया, जबकि उस समय rediff.com भी चलन में आ गया था, पर हमें तो yahoo से ही ज्यादा प्रेम था।
- Srinivasa Ramanujan Iyenger Biography and other facts
- आइजेक न्यूटन जीवनी(SIR ISAAC NEWTON BIOGRAPHY in Hindi ):
अब दोस्तों के साथ mails का आदान-प्रदान इन्हीं दो yahoo id के जरिये होने लगा। कभी कभी अपनी ही एक id से दूसरी id पर भी message करता, ये देखने के लिए कि मेल पहुँच भी रहा है या नहीं। दोनों mail-id की contact list काफी लम्बी थी मेरी। password याद रखने की झंझट में मैं भी नहीं पड़ना चाहता था, इसलिए बिलकुल आसान password दे रखा था, और वो दोनों mail-id के लिए same था।
ID Hacking का पहला अनुभव:
अब एक बार मेरे एक दोस्त का मेरे पास फ़ोन आया, लगभग झिड़कते हुए मुझे बोला- तेरा दिमाग ख़राब हो गया है क्या? कैसे message भेज रहा है तू सबको?
मैं हडबडाते हुए बोला, कोई hi-hello नहीं, सीधे झिडकी दे रहा है। कौनसे message की बात कर रहा है? मैंने तो किसी को कोई message नहीं भेजा।
वो बोला, अपना mail-id खोल के उसके sent item check कर। पता नहीं क्या उलटे-सीधे message आ रहे हैं तेरी mail id से।
मैं तुरंत ही साइबर कैफ़े की तरफ रवाना हो गया, जो id उसने बताई थी, उसके sent mail check किए, वहां तो ऐसा कुछ भी नहीं था, जिसके लिए वो इतना नाराज़ हो रहा था। मन ही मन उसको दो-चार गालियाँ दी कि फालतू मेरा time ख़राब कर दिया। मैंने तो किसी को कुछ नहीं भेजा। फिर सोचा चलों यहाँ तक आ गया हूँ, तो अपनी दूसरी mail-id भी check कर लूँ।
जब वो mail-id open करी तो मेरे तो होश उड़ गए क्योंकि इसके inbox में मेरी पहली वाली mail-id से बहुत सारे mails आये हुए पड़े थे।और इन सब mails में porn sites के links दिए हुए थे। मैंने तुरंत अपनी पहले वाली mail-id को वापस open किया और उसका password change किया। इस बार एक स्ट्रोंग पासवर्ड बनाया और अपने सभी दोस्तों को मेरी mail-id hack होने और मेरी भेजी हुई पुरानी mails को open न करके सीधे delete कर देने की सूचना देता हुआ एक mail भेजा।
मेरी Orkut ID का hack होना:
वैसे आजकल लोगों को इसका नाम भी शायद याद नहीं होगा, लेकिन एक समय यह facebook की तरह ही हम लोगों के बीच social site के रूप में काफी मशहूर था। हम college friends इसके जरिये ही एक दूसरे से connected थे। facebook से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाने के कारण google को इसे बंद करना पड़ा। मतलब इतनी बड़ी company google के भी सभी business idea success हो, ऐसा जरूरी नहीं है।
मेरी orkut id को भी एक बार hack कर लिया गया। जिसने भी किया उसने porn sites के बारे में जानकारी देता एक लम्बा-चौड़ा article मेरे status पर update कर दिया। मेरे एक दोस्त ने बताया तो तुरंत उस status को delete किया, लेकिन अगले दिन फिर वही status आ गया। इस समस्या से निजात पाने के लिए मुझे तीन चार दिन तक अपनी orkut-id पर माथापच्ची करनी पड़ी।
मेरी Facebook ID का hack होना:
अब orkut का जमाना बीत चुका था और facebook ने india में दस्तक दे दी थी। मैंने इसे काफी बाद में अपनाया, लेकिन अपना लिया। अब orkut बंद हो गया तो कोई चारा भी नहीं बचा। facebook id बनाने के कुछ समय बाद ही इसे भी hack कर लिया गया, लेकिन hacker इस पर कुछ कर नहीं पाया। क्योंकि मेरे पास facebook ने तुरंत mail किया कि मेरी facebook id दूसरे country से operate हुई है।
मेरे पास mail आते ही मैंने तुरंत action लिया। facebook id open की, अपनी सभी device से logout हुआ। password change करके एक strong password बनाया और तब से अब तक मेरी yahoo और facebook ही नहीं बाकि सभी IDs भी सुरक्षित है।
Strong Password क्यों बनाएं, जब ये ख्याल दिमाग में आता है तो बहुत सारे लोग सोचते हैं कि मेरी mail-id कोई hack करके भी क्या कर लेगा। अपने पास कौनसा कोई खज़ाना पड़ा है जो वो ले जायेगा। लेकिन भाई बात सिर्फ खजाने की नहीं है। आपकी mail-id से उसे बहुत सारे contacts हासिल होंगे और फिर उसका कुछ भी दुरूपयोग किया जा सकता है।
चलिए अब बात करते हैं Strong password kaise banaye?
वैसे तो इन्टरनेट पर जब आप इसकी खोज करेंगे तो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही आपको बहुत सारे articles मिल जायेंगे। जो आपको strong password kaise banaye की best tips देंगे। मैंने भी ढूंढे तो मुझे भी ऐसे आर्टिकल मिले, कोई strong password बनाने की 10 best tips दे रहा है तो कोई 8 tips दे रहा है तो कोई 7 tips दे रहा है।
पर मैं यहाँ पर आपको strong password बनाने का best और सबसे आसान तरीका बताऊंगा। इस तरीके को follow करने के बाद से मेरी कोई भी ID hack नहीं हुई है।
आज इन्टरनेट के युग में 20-25 user id होना एक दम normal बात हो गई है। क्योंकि हम इन्टरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन शौपिंग, मोबाइल रिचार्ज, रेलवे टिकट, मेल आईडी, टेलीफोन-बिजली के बिल और भी बहुत सारे कामों के लिए इन्टरनेट पर ही निर्भर हो गए हैं।मेरी ऑफिसियल और पर्सनल यूजर आईडी को मिला दिया जाये तो ये आंकड़ा 40 को भी पार कर गया है।
इतने यूजर आईडी पर strong password बनाने का मैंने एक ही best और आसान तरीका बना रखा है और उसी को मैं सब जगह follow करता हूँ। वही तरीका मैं यहाँ आपके साथ शेयर कर रहा हूँ:
Best Tips for making Strong Password:
- आप सबसे आसानी से याद रख सकने वाला शब्द या नाम खोजिए। पर कोशिश कीजिये नाम आपके परिवार से नहीं हो। मान लीजिये ये शब्द है – house
- अब इसके आगे या पीछे 3 या 4 digit का कोई number जोड़ दीजिये, तो अब ये ऐसा दिखेगा house123 या house987 या 4321house
- अब इसमें 1 या 2 special character (!@#$%&*) जोड़ दीजिए, तो अब ये ऐसा दिखेगा house123$ या @house123# या house123@# या $$house987 या 4321house% या ऐसा ही कोई आसानी से याद रख सकने वाला combination.
- इसे और strong बनाने के लिए house का कोई भी एक letter CAPITAL कर दीजिये, जैसे कि H या E को या फिर U को, तो अब ये combination ऐसा हो सकता है- House123$ या House321@ या %housE4321 या #housE789$.
- आप multiple combination बना सकते हैं, यकीन मानिये किसी के पिताजी भी आपका password guess नहीं कर पाएंगे।
- Password समय समय पर बदलते रहें, ये भी एक अच्छी आदत है।
उम्मीद है Strong Password kaise banaye | स्ट्रोंग पासवर्ड कैसे बनाये? की जानकारी देता ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपके पास भी strong password बनाने की best tips हैं तो comment करके जरूर बताएं। आपका experience हमारे पाठकों के लिए भी मददगार हो सकता है। हमारी मदद करने के लिए इसे Google+, facebook, twitter और दूसरे social platform पर अपने मित्रों के साथ share जरूर करें।
जानकारी बढ़ाते दूसरे आलेख:
- हमारे गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी
- Karl Benz – पहले automobile vehicle के inventor
- Galileo Galilei : Biography, Inventions and other facts
- Muhammad Ali (मुहम्मद अली)- A Great Boxer
- क्या आप जानते हैं?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें