IRCTC sign up – IRCTC में नया Account कैसे बनायें ?
अगर आप IRCTC sign up के बारे में search कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं की IRCTC पर अपना user id कैसे बनाये? तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। आज के article में IRCTC की website पर id बनाने का तरीका हिंदी में सीखेंगे। लेकिन ये user id बनाने का तरीका सीखने से पहले मैं आपको बताना चाहूँगा की IRCTC sign up के फायदे क्या है? क्योंकि कई लोगों के लिए ये एक झंझट का विषय हो सकता है। तो फिर आखिर क्यों हमें इस झंझट को सीखने का प्रयास करना चाहिए? तो चलिए सबसे पहले समझते हैं:
IRCTC sign up / IRCTC new account create के फायदे:
- घर, ऑफिस, जंगल, गाँव, शहर, पहाड़, रेगिस्तान (जहाँ भी आपके mobile या computer में network आ सकता है), वहीं बैठकर या खड़े होकर भी आप railway ticket reservation कर सकते हो।
- लम्बी लम्बी कतारें railway ticket counter के बाहर देखी ही होगी आपने (असल में नहीं तो TV पर तो देखी ही होगी कभी) और अगर छुट्टियाँ आ जाए तो क्या हाल होता है कतारों का? पर भाई अपना इन कतारों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।
- समय की बचत। मैं तो railway station से 40 KM दूर रहता हूँ, अगर counter पर जाकर railway ticket reservation करवाना पड़े तो गया पूरा दिन।
- जिस route पर हमें travel करना है, उस route की सभी trains का real time seat availability का पता चलना। नहीं तो counter पर पूछते रहो एक एक train के बारे में।
- सबसे बढ़िया फायदा है e-ticket का environment friendly होना। आपको किसी paper पर ticket की जरूरत नहीं। Mobile में message आएगा, train में TC को अपनी photo id के साथ वो message दिखाना ही काफी है। मतलब e-ticket पर सफर करते हैं, तो पेड़ों को कटने से बचाते हैं आप।
IRCTC sign up के फायदे तो हमने देख लिए, चलिए अब जल्दी से समझ लेते हैं की कैसे हम अपना IRCTC new account create कर सकते हैं?
IRCTC new account registration online | IRCTC में नया account open कैसे करें?
Indian Railway IRCTC ने अभी अपनी website के interface और software में बहुत सारे बदलाव किए हैं। इसे Railway ने नाम दिया है IRCTC Next generation e-ticketing system. ये आर्टिकल इन बदलावों के होने के बाद लिखा गया है तो आप यहाँ से IRCTC sign up करने का बिलकुल latest तरीका सीखेंगे।
IRCTC new account create करने के लिए आप सबसे पहले irctc.co.in पर क्लिक करें। यहाँ से आप IRCTC sign up करने की authorized website पर चले जायेंगे। जिसका screenshot नीचे दिया गया है।
सबसे पहले टाइम दिख रहा है, उसके बाद Login है और फिर register का tab दिखाई दे रहा है। बस इस register tab पर क्लिक कर दीजिये। click करते ही नीचे दिया गया window open हो जाएगा, जहाँ आपको various details submit करनी होंगी। चलिए समझ लेते हैं कि details किस तरह से submit करनी है। ये details हम individual registration के लिए भर रहे हैं।
IRCTC new account create करने के लिए ध्यान रखें आपके पास एक valid e-mail id और एक mobile number होना बहुत जरूरी है। Profile की details बिलकुल सही भरे। सबसे ऊपर चेतावनी दी गई है कि details गलत होने पर आपका account deactivate किया जा सकता है। तो अपने प्रोफाइल में नीचे बताए गए अनुसार बिलकुल सही details भरें।
1 . Username – अपनी पसंद का username (जिसे आसानी से याद रख सकें) लिख दे, अगर ये available होगा तो username के आगे green tick आ जायेगा। अगर available नहीं है तो आपको कुछ name और number के combinations try करने होंगे।
2. Password – आपकी user id के लिए password 8 से 15 digit के बीच होना चाहिए। ये alphabet और number का combination होना चाहिए। कम से कम एक capital या small letter होना चाहिए। इसमें special character allowed नहीं है। तो बहुत सोच-समझ कर अपना password select करें।
Strong Password kaise banaye | स्ट्रोंग पासवर्ड कैसे बनाये?
3. Confirm Password – ऊपर बनाए गए password को फिर से टाइप कर दीजिए।
4. Security Question – इसको select करने पर आपको कुछ question नज़र आयेंगे। जो भी question आपको relevant लगे और जिसका answer आप याद रख सको, उस question को select कर लें। अगर भविष्य में आप अपना password भूल जाते हैं, तो उसे recover करने में ये security question काम आ सकता है। इसलिए इसे सही तरह से choose करें।
5. Security Answer – जो question select किया है, उसका answer यहाँ लिख दीजिये, सही answer लिखिए जिससे बाद में याद करने में दिमाग पर ज्यादा जोर ना डालना पड़े।
6. Preferred Language – English या हिंदी में से कोई भी language select कर सकते हैं।
इन details के बाद IRCTC sign up के लिए अपनी Personal details भरिये:
- Name – अपना नाम लिखिए (Middle name लिखना optional है।) इसके नीचे एक information दी गई है कि आप यहाँ वही नाम लिखें जो आपके आधार कार्ड में है, जिससे आप aadhar link benefit का लाभ उठा सकें।
- Gender – अपना gender दिए गए option में से select कर लें।
- Date of Birth – click करते ही calendar आ जाएगा। उस calendar से अपनी Date of Birth select कर लें।
- Occupation – आप क्या करते हैं? यहाँ अलग अलग option दिए गए है, उनमे से अपना occupation select कर लें।
- Marital Status – तो आप शादी का लड्डू खा कर पछता रहे हैं या अभी तक बिना लड्डू खाए ही पछता रहें हैं, ये भी IRCTC को बता दें।
- Country – अपने देश का नाम, हमारे case में INDIA select कर लें।
- Email – अपना सही और valid e-mail id डाले, क्योंकि verification के लिए mail इसी पर आएगा।
- ISD-Mobile – अपना सही mobile number डाल दें, इस पर भी verification message आएगा।
- Nationality – यहाँ Indian select कर लें।
Personal details के बाद अपनी Residential details submit करें:
1 – 7 – अपने residential address की complete details इनमे भर दीजिये।
8. इसमें आप अपने घर का कोई landline नंबर या कोई दूसरा मोबाइल नंबर भी दे सकते हैं।
9. अगर आपका office और residential address same है तो इस पर क्लिक कर दीजिये।
10. इसमें alphabet, number, special character का combination मिलेगा। इसको वैसा का वैसा उसी के नीचे लिख दीजिये।
उसके बाद terms & conditions के check box पर क्लिक कर दीजिए. इसका मतलब ये है की आप IRCTC sign up करने के लिए IRCTC की सभी शर्तों को मानते हैं। इन शर्तों को मानने पर ही आप IRCTC new account create कर पाएंगे।
11. ऊपर बताई गईं सभी details को सही सही भरने के बाद अब आप register पर click कर दीजिये। Register पर click करने के बाद नीचे दिखाए गए अनुसार एक confirmation pop-up open हो जाएगा।
यहाँ आपको ज्यादा दिमाग नहीं लगाना है, बस अपना e-mail id और mobile number एक बार check कर लेना है और अगर यह सही है तो OK पर click कर देना है।
OK पर click करने से अब हमारा IRCTC new account create हो गया है। जिसकी information नीचे दिए गए screenshot जैसी नजर आएगी।
Net banking information | नेट बैंकिंग की पूरी जानकारी:
इस message में ये information है की हमारा IRCTC new account create हो गया है। लेकिन IRCTC services use करने से पहले mobile number और email को verify करना होगा। और इसके लिए IRCTC की तरफ से mobile और email दोनों पर OTP (One Time Password) भेजे गए है, जिन्हें use करके हम अपना account verify करेंगे।
आप अपना mobile check करेंगे तो वहां आपको OTP का message दिख जाएगा। उस OTP को mobile number verify करने के लिए नोट कर लीजिए। अब अपना mail account check कीजिये वहां भी आपको नीचे दिखाए अनुसार IRCTC से एक mail आ जायेगा। यहाँ से अपना OTP copy कर लीजिए, जो कि हमारा email verify करने के काम आएगा।
अब फिर से एक बार IRCTC login window पर आ जाइये।
- अपना user id जो आपने अभी अभी बनाया था, उसे लिख दीजिए।
- अपना password डाल दीजिए।
- जो combination नजर आये आपकी screen पर, उसे वैसा का वैसा टाइप कर दीजिये।
- SIGN IN पर click कर दीजिये।
अब आपके सामने Mobile and Email Verification Process Window open हो जाएगी.
- Verify Mobile with OTP पर click कर दीजिए। (यहाँ आप अपने मोबाइल नंबर को edit भी कर सकते हैं. ये तभी करें जब आपको लगता है कि आपने गलत नंबर डाल दिया है।) Click करने से एक pop-up show होगा।
- अपना मोबाइल नंबर चेक कर लीजिये।
- जो OTP आपके mobile पर आया है, उसे यहाँ type करके submit the OTP code पर click कर दीजिए। अगर आपने सही OTP डाला है तो ये verify हो जायेगा।
2. अब verify email ID with OTP पर क्लिक कर दीजिये. फिर से एक नया Pop-up show होगा।
- अपना email id check कर लें।
- email id पर आया हुआ OTP यहाँ type करें और submit the OTP code पर क्लिक कर दें। अगर आपने सही OTP डाला है तो ये verify हो जायेगा।
The Human Body Facts for Kids: शरीर के रोचक तथ्य
दोनों verify हो जाने के बाद Mobile and Email Verification Process का window नीचे दिखाए गए screenshot जैसा दिखाई देगा।
तो अब आपने IRCTC sign up का process पूरा कर लिया है और आप IRCTC services का आनंद उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
From – कहाँ से railway ticket बनवाना है।
To – कहाँ तक जाना है।
Date – Travel की तारीख select कर लें।
Class – यहाँ all classes ही रहने दें, यह सभी class में seats की availability show करेगा।
Flexible with date – अगर आपकी यात्रा की तारीख थोड़ी बहुत आगे पीछे कर सकते हैं, तो इस पर भी क्लिक कर दें।
अब find trains पर click कर दें और अपनी सहूलियत अनुसार अपनी सीट बुक कर लें।
उम्मीद है IRCTC sign up का तरीका आपको समझ आ गया होगा। और अब आप आसानी से IRCTC new account create कर पाओगे। IRCTC Next generation e-ticketing system बहुत ही fast है, इससे बहुत तेज़ी से टिकट बन जाता है। IRCTC Next generation e-ticketing system में टिकट बनाने का तरीका फिर किसी आर्टिकल में सीखेंगे। हमारी मदद करने के लिए इसे Google+, facebook, twitter और दूसरे social platform पर अपने मित्रों के साथ share जरूर करें।
जानकारी बढ़ाते दूसरे आलेख:
- हमारे गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी
- Karl Benz – पहले automobile vehicle के inventor
- Galileo Galilei : Biography, Inventions and other facts
- Interesting History of September 1752 (सितम्बर 1752 का रोचक इतिहास)
- Google Feedburner की free email subscription service
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें